उदयपुर। रोजगार विभाग और महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय रोजगार शिविर का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे महाविद्यालय सेमीनार हाल में हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की 13 निजी कम्पनियों ने 300 छात्राओं के साक्षात्कार लिए। इन कम्पनियों द्वारा 31 मई को पुनः साक्षात्कार लिए जाएंगे तथा अन्तिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।
शिविर में आदर्श कोपरेटिव बैंक, रेडिसन होटल, फ्यूजन आउट सोर्सिंग, जीवन बीमा निगम, आई आई जे टी, इन्डिया केन, आईसी आइसी आई, आर सेटी, के. एस. मोटर्स, अचीवर्स, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, बिरला सनलाइफ, चौधरी आफसेट, अनुष्का ग्रुप ने अपने 250 से अधिक विभिन्न पदों – कम्प्यूटर आपरेटर, बीमा एजेन्ट, स्वागतकर्ता, फूड एण्ड बेवरेज, प्रबन्धक आदि के लिये यह साक्षात्कार 31 मई को 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगे। इस साक्षात्कार में ट्राइडेण्टभ होटल ग्रुप भी सम्मिलित होगा।
मुख्य अतिथि जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक वी. एस. शर्मा होंगे। मुख्य अतिथि बांरा के पूर्व जिला कलक्टर सुमति बोहरा ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में अपार संभावनाए हैं। कैरियर के अवसर को बेकार ना जाने दें। हैदरअली, अकबर, मेहमूद, जैसे व्यक्तित्व अनपढ़ होकर भी हीनभावना ग्रसित नहीं रहे। अतः युवाओ को हर समय मोटिवेटेड रहना चाहिये।
मुख्य वक्ता पुलिस उपअधीक्षक गिर्वा रानू शर्मा ने सपनों को पूरा करने के लिए सदैव अप टू डेट रहने की सलाह दी। उन्होने अनुभवों से छात्राओ को अवगत कराते हुए कहा कि चुनौतियों को हमेशा स्वीकार करो। किसी भी क्षेत्र में बढो लेकिन सर्वश्रेष्ठ बनने का लक्ष्य बनाए रखे। अधिष्ठाता प्रो. आरती साखंला ने छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये। संचालन महाविद्यालय की प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डा. नीता लोढा ने 31 मई को रोजगार षिविर में भाग लेने वाली छात्राओ को शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ-साथ 10 से अधिक प्रतियों में बायोडाटा साथ लाने के निर्देश दिए।