उदयपुर। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागरसूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से स्व. सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगातार तीसरे वर्ष एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम के तहत भव्य भक्ति संध्या 7 जून को टाऊन हॉल के प्रांगण में होगी।
ट्रस्ट के हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि भक्ति संध्या में संगीतकार एंव प्रख्यात भजन गायक राजुकमार राकेश राज विनीत एंव बाल कलाकार प्रिति व प्रिया नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देंगे। यशवन्त कोठारी ने बताया कि भजन संध्या की पूर्व संध्या पर टाऊनहॉल प्रंागण में ही नाकोड़ा भैरव के नाम की मेहंदी की रसम होीग जिसमें महिलाएं नाकोड़ा भैरव के भजनों पर गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे।
राकेश पोरवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, महावीर युवा मंच के संरक्षक राजकुमार फत्तावत, समाजसेवी प्रमोद सामर, भीण्डर के पूर्व प्रधान चमन शेखर सुथार, पण्ड्या चेरिटेबल ट्रस्ट के आशुतोश पण्ड्या व कनक हॉस्पीटल के निदेशक डॉ.अमित धींग होंगे।