कांग्रेस ने दिया जिला कलक्टर को ज्ञापन
उदयपुर। गुलाबबाग एवं राजीव गांधी उद्यान में लगने वाले प्रवेश शुल्क पर रोक लगाने एवं नगर निगम द्वारा गत वर्षों में किये गये गुलाबबाग में करोड़ों रुपए के विकास कार्य की जांच बाबत् पूर्व प्रतिपक्ष पार्षद दल के संयोजक केके शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में उदयपुर में नवनियुक्त जिला कलक्टर को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया व ज्ञापन दिया गया।
शर्मा ने जिला कलेक्टर को बताया कि गुलाबबाग में नगर निगम के माध्यम से प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी की जा रही हैं। यदि यह योजना लागू होती है तो यह शहरवासियों के साथ साथ जिले भर की जनता के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि यह जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और यहां निम्न तबके लोग ज्यादा निवास करते हैं एवं गुलाबबाग लोग सपरिवार भ्रमण के लिये घूमने जाते हैं। यदि टिकट लगाया जाता है तो यह गरीब जनता गुलाब बाग जाने से महरूम हो जाएगी। जहां एक ओर भाजपा बोर्ड ने गत कुछ वर्षों में गुलाबबाग में करोड़ों रुपए का विकास कार्य कराया लेकिन वहां की स्थिति आज भी दयनीय है, बावजूद इसके भी यह जनता से शुल्क वसूल करने पर आमादा है।
शर्मा ने कहा कि गुलाब बाग अभी नगर निगम को हस्ते भी नहीं हुआ है जबकि नगर निगम अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। शर्मा ने कहा कि यदि गुलाब बाग में प्रवेश शुल्क लगाया गया तो कांग्रेस इसका भारी विरोध करेगी। पूर्व प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली ने कलक्टर से आग्रह किया कि नगर निगम द्वारा विकास के नाम पर किया गया करोड़ों रूपए के खर्च का हिसाब शहर की जनता को देना चाहिए।