उदयपुर। प्रत्येक सार्वजनिक स्थान सहित शहर में प्रत्येक 20 मीटर के अन्तराल पर कचरा पात्र रखा जाए ताकि शहर स्वच्छ बन सके।
उक्त विचार भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में चलाये जा रहे छाछ वितरण कार्यक्रम के दौरान जनता ने एक सोच, स्वच्छता की ओर नामक प्रतियोगिता में रखे।
श्रेष्ठ दो विचारों वाले व्यक्तियों अनिमेश चित्तौड़ा को प्रथम व दीपक कुमार शर्मा को द्वितीय पुरूस्कार विजेता के रूप में मुख्य अतिथि मुकेश सेानी एवं बेंगलोर निवासी मीना मेहता ने पुरूस्कृत किया।
दीपक कमार शर्मा का कहना था कि शहर में प्रतिदिन हजारों टन वेस्टेज निकलता है जिसका यदि उचित निस्तारण कर दिया जाए तो शहर स्वत: ही स्वच्छ बन जाएगा। परिसंध की प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि छाछ वितरण के दौरान प्रतिदिन जनता को घर से निर्मित 10 हजार गिलास छाछ का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पारूल शाह, रंजना मेहता, अनिता चित्तौड़ा,विमला खडग़ावत, डॉ. शर्मिला बंसल, मनोहरपुरा स्कूल की वर्षा पुरोहित, ग्रेस मेडम, सुनील चित्तौड़ा, विजय सेठिया, उममेदसिंह तलेसरा, एस.पी.खडग़ावत, अमित जैन, अनिता जैन, शकुन्तला पोखरना, इन्दर मेहता उपस्थित थे।