प्रथम हिन्दुस्तान जिंक सृजन पुरूस्कार गायक रूपकुमार राठौड़ को
कोरपस फण्ड से जिंक-सृजन करेगा प्रतिवर्ष एक विभूति को सम्मानित
उदयपुर। देश के ख्यातनाम शायर एक मंच से शहरवासियों का अपनी शेरों-शायरियों से मनोरंजन करेंगे। अवसर होगा संगीत क्षेत्र में उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के उ्द्देश्य से गठित सृजन द स्पार्क संस्था व हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से 6 जून को लोककला मण्डल में होने वाले राष्ट्रीय मुशायरा कार्यक्रम जश्न -ए-परवाज का। राष्ट्रीय स्तर के 12 शायरों से यह कार्यक्रम सजेगा।
सृजन द स्पार्क संस्था के अध्यक्ष सृजन श्याम एस. सिंघवी व हिन्दुस्तान जिंक लि. के सीओओ (स्मेल्टिंग) विकास शर्मा ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गज़ल, शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय गायन के जरिये भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के उद्देश्य से गठित की गई इस संस्था द्वारा स्थानीय स्तर पर स्थानीय कलाकरों को मंच प्रदान करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये है,लेकिन राष्ट्रीय स्तर का यह प्रथम मुशायरा है जिसमें देश के ख्यातिनाम शायर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुबंई से प्रख्यात शायर निदा फाज़ली, इन्दौर से राहत इन्दौरी, मुबंई के हसन कमाल, बरेली के वासिम बरेलवी, जोधपुर के शीन काफ निज़ाम, मुबंई के शकील आजमी, ग्वालियर के मदन मोहन दानीश, कानपुर के प्रमोद तिवारी, जोधपुर के अरूणसिंह मखमूर,जयपुर की मलका नसीम तथा उदयपुर से प्रकाश नागौरी भाग लेंगे जबकि कार्यक्रम समन्वयक जयपुर के मोअज्जम होंगे। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ के अनवर जलालपुरी निजामत करेंगे।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोरपोरेट कम्यूनिकेशन वेदान्ता गु्रप पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक-सृजन अवार्ड के लिए प्रतिवर्ष एक लाख रूपया का पुरूस्कार दिया जाएगा। जिंक इसके लिए एक कोरपस फण्ड देगा। अवार्ड देने के लिए वेबसाईट के जरिये प्रविष्टियां मांगी जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय कलाकारों में से राजस्थान के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
संस्था के मानद सचिव सृजन राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम नि:शुल्क रहेगा लेकिन पासधारकों को ही प्रवेश मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दुसतान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी होंगे जबकि अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) आनन्द श्रीवास्तव करेंगे।
कार्यक्रम चेयरमैन सृजन राजेश खमेसरा ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों में विश्वास रखते हुए गज़ल एंव शास्त्रीय संगीत को आगे बढ़ाने वाली शहर की शैक्षणिक संस्थाओं को इस संस्था के स्थायी कार्यक्रमों के तहत उन्हें अभिप्रेरित किया जा रहा है। पुरूस्कार के तहत एक लाख रूपए तथा प्रशस्ति-पत्र आदि प्रदान किये जाऐंगे। इस वर्ष यह प्रथम पुरूस्कार मुंबई के प्रख्यात गायक रूपकुमार राठौड़ को समारोह में प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक सृजन दिनेश कटारिया ने बताया कि 6 जून को ही संस्था के थीम गीत का अतिथियों के हाथों विमोचन किया जाएगा। संस्था मानवीय व सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए अपने उद्देश्यों की ओर निरन्तर आगे बढ़ती रहेगी। इस अवसर पर सृजन की ओर से सृजन बीआर लोढ़ा, सृजन अब्बास अली बन्दुकवाला मौजूद थे।
Kindly provide the contact details to obtain passes for this event.
contact at hindustan zinc office or srijan.. lions club members