उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में आयोजित किये जा रहे छाछ वितरण कार्यक्रम के दौरान जनता द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण पर आयोजित प्रतियोगिता में जनता बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। आज के छाछ वितरण करार्रूक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी किरणमल एवं सुशीला सावनसुखा थे।
प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका छाबड़ा ने स्वच्छ भारत निर्माण पर कहा कि इसकी शुरूआत स्वयं से होनी चाहिये। सर्वप्रथम घर, गली,मोहल्ले स्वच्छ होंगे तभी हम आगे बढ़ पायेंगे। द्वितीय रहे विकास सोनी ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य की स्वस्थ पूंजी है। स्वयं एंव राष्ट ्र को स्वच्छ रखना प्रारम्भ करें ताकि देश में अधिकाधिक पर्यटक भरत आ सकें जिससे भारत की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सकें।
प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि छाछ वितरण में कार्यक्रम में जनता उमड़ रही है। प्रतिदिन 10 हजार गिलास छाछ का वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रंजना मेहता, अनिता चित्तौड़ा,विमला खडग़ावत, डॉ. शर्मिला बंसल, मनोहरपुरा स्कूल की वर्षा पुरोहित, ग्रेस मेडम, सुनील चित्तौड़ा, विजय सेठिया, उममेदसिंह तलेसरा, एस.पी.खडग़ावत, अमित जैन, अनिता जैन, शकुन्तला पोखरना, इन्दर मेहता का सहयोग रहा।