उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में आयोजित ‘‘बाल नाट्य कार्यशाला’’ शुक्रवार को प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में बालकों नाट्य विधा का ज्ञान करवाया जायेगा।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि बच्चों में छुपी कला प्रतिभा को उभारने तथा उनमें रचनामकता को बढ़ावा देने के लिये आयोजित एक पखवाड़े की इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र व जाने माने रंगकर्मी गुलशन वालिया तथा तथा वर्तिका तिवारी द्वारा नाटक के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में बच्चों को अभिनय, संवाद सम्प्रेषण, भाव सम्प्रेषण, मंच सज्जा इत्यादि तकनीक की आधारभूत जानकारी दी जावेगी। कार्यशाला के दौरान ही बालकों को ले कर एक नाट्य कृति तैयार करवाई जायेगी जिसका मंचन आगामी 20 जून को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया जायेगा।