पीएमसीएच का “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“ अभियान
उदयपुर। उदयपुर को कुपोषण से मुक्त करने के उद्देश्य से पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के 24 फरवरी से शुरू हुए “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“ अभियान के आज 100 दिन पूरे हो गए। अब तक सात हजार स्कूरली विद्यार्थियों सहित करीब बीस हजार लोग स्वापस्य्को लाभ ले रहे हैं।
शिविर कार्डीनेटर डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि प्रतिदिन पीएमसीएच की टीम सुदूर ग्रामीण अचलों में जाकर चौपाल और स्कूल प्रागंण में निशुल्क चिकित्सा षिविर लगा रही है। 100 दिनों में लगभग 30 स्कूलों सहित 70 चिकित्सा शिविर लगाए गए। इन शिविरो में लगभग 7000 स्कूली विद्यार्थियों सहित बीस हजार से ज्यादा महिला एवं पुरूषों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। अभियान के दौरान लगभग 2000 मरीजों के खून की जांच, 700 स्कूली बच्चों की विस्तृत जांच के साथ साथ निशुल्क इलाज एवं विटामिन सप्लीमेन्ट दिया गया।
संस्थान के प्रिसिडेन्ट डॉ डीपी अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की तरफ से क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य हितों के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साकरोदा के छोटा गुड़ा में चिकित्सा शिविर लगाया गया । मार्केटिंग टीम के रवि शर्मा ने बताया कि इस शिविर में पीएमसीएच के डॉ. सोलंकी, डॉ. प्रवेश एवं डॉ. भानुप्रिया ने लगभग 290 महिला एवं पुरूषो की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सभी सामान्य जॉचे की गई एवं दवाइयां निशुल्क दी गई।