उदयपुर। केन्द्र सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्रद में “साल एक शुरुआत अनेक” चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने रविवार शाम किया।
अवलोकन करते हुए कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक साल में जो विकास किया है उसे आम जन तक पहुंचाने के लिए चित्र प्रदर्शनी एक सार्थक प्रयास है। सांसद जोशी ने बताया कि भारत सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम आदमी तक सीधे पहुंचाने में चित्र प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने भी चित्र प्रदर्शनी एवं प्रचार- प्रसार के सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
सहायक निदेशक (विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय) अनुभव बैरवा ने बताया कि प्रदर्शनी में अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना एवं माय स्टाम्प योजना पर संबंधित विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन एवं मिशन इन्द्रधनुष के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा संगोष्ठी एवं रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान तथा गीत एवं नाटक के पंजीकृत दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों के बारे में आमजन को जानकारी देने का प्रयास किया गया है। यह प्रदर्शनी 7 से 14 जून 2015 तक आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक सूचना केन्द्र परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।