उदयपुर (कासं)। हिरणमगरी थाना पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ निवेश के नाम पर ग्राहकों द्वारा जमा लाखों की नकदी हड़पने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिख गुरूद्वारा के सामने सेक्टर 11 निवासी अजितसिंह पुत्र बलवन्तसिंह ने परिवाद के जरिए सर्वऋतु विलास निवासी समृद्धि क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के राजेश चित्तौड़ा एवं उसकी पत्नी अलका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने सोसायटी बनाकर ग्राहकों से निवेश के नाम पर नकदी विभिन्न किश्तों में 27, 28 मई 13, 27 नवंबर 2013 को करीब 90 लाख रूपये जमा करवाई। निर्धारित समय पर भुगतान से पहले आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। इस मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि गत दिनों अलका ने अजितसिंह व अन्य के खिलाफ पति राजेश को धमकी देकर अवैध रूप से नकदी वसूली करने का मामला सूरजपोल पुलिस थाने में दर्ज करवाया था।