उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा दो वर्ष में 700 से अधिक सफल सर्जरीज़ होने के उपलक्ष्य में निःशुल्क न्यूरो-स्पाईन रोग शिविर आयोजित हुआ तथा आसपास के क्षेत्रों जैसे पाली, चित्तौड़गढ, सिरोही, नीमच, मंदसौर आदि क्षेत्रों से आए रोगियों ने सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के न्यूरोस्पाइनल सर्जन डॉ उदय भौमिक, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनीस जुक्करवाला व न्यूरोइन्टेन्सिविस्ट डॉ. निलेश भटनागर ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आने वाले रोगियों के लिए परामर्श के साथ सरवाइकल एक्सरे, लम्बर एक्सरे, डोरसल एक्सरे भी निशुल्क हुआ तथा रोगियों को कमरदर्द के कारणों से भी अवगत कराया गया।