उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उपलक्ष्य में सेंटर पर सिलाई व मेहंदी सेंटर का उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। कोठारी ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निगम हमेषा सोसायटी के साथ है। जब भी जरूरत होगी, निगम हमेषा सहयोग करेगा।
विषिष्ट अतिथि शब्बीर हुसैन मुस्तफा ने कहा कि आज के इस माहौल में बेटियों को पढऩा चाहिए। यह स्वयं को समझने का बेहतरीन मौका है। विषिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसायी शब्बीर हुसैन मुस्तफा, हाजी मोहम्मद शरीफ छींपा, फिरदोस खान, गणेष डागलिया, हाजी मोहम्मद बक्ष, पार्षद रेहाना जर्मनवाला, जन्नत बाई आदि मौजूद थे।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि देश की तरक्की के लिए बेटियों का तालीम लेना जरूरी है। इसी उद्देष्य को लेकर अभियान का आगाज किया गया। मुख्य धारा में आने के लिए तालीम काफी जरूरी है। प्रो. अगवानी नेब ताया कि अभियान के तहत उर्दू, अरबी, संस्कृत भाषा के साथ मेहंदी, कुकिंग, सिलाई, कम्प्यूटर, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फ्लावर मेकिंग आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 160 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि पांचवा सामूहिक विवाह आयोजन दिसम्बर 2015 में होगा। इसके लिए रजिस्ट्रशन आरंभ हुआ जिसमें 96 बेवाओं और गरीबों को शामिल किया गया। डॉ. इकबाल सागर के साथ सोसायटी में कार्यरत अफसाना पठान, फातिमा शाह, ताहिर हुसैन, सोसायटी से जुड़े सलीम अगवानी, मुस्तफा रजा, सलीम रजा, शबिया खान, शमीम बानू को भी सम्मानित किया गया। संचालन खुर्शीद शेख ने किया। कार्यक्रम में अनिमा बानू, मेहफूजा बाई, साजिद, सलीम रजा, नासिर मलिक, साजिया अगवानी, अल्ताफ आदि मौजूद थे।