दरीबा स्मेल्टर को इण्डिया ग्रीन मैन्यूफैक्चरिंग चैलेन्ज अवार्ड
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई दरीबा स्मेल्टर कॉम्पवलेक्स को इण्टरनेशनल रिसर्च इन्स्टिट्यूट फॉर मैन्यूफैक्चरिंग ने गोल्ड अवार्ड इण्डिया ग्रीन मैन्यूफैक्चरिंग चैलेन्ज-2014 से पुरस्कृत किया।
यह पुरस्कार हाल ही में होटल आईटीसी ग्राण्ड चोला, चेन्नई में आयोजित समारोह में कंपनी की सम्पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया में सस्टेनेबल एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्रेक्टिस के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कंपनी की ओर से इकाई के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेन्ट, मनोज सोनी ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के राजपुरा दरीबा स्मेल्टर कॉम्पलेक्स द्वारा उत्पादन में उत्कृष्टता एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।