पेसिफिक की सौ स्थानों पर होगी एक साथ काउन्सलिंग
उदयपुर। राजस्थान में अभी तक के सबसे बड़े कॅरियर काउन्सलिंग शिविर का आयोजन पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से किया जा रहा है। 12 वीं के बाद क्या करें, यह समस्या ज्यादातर विद्यार्थियों को परेशान करती है।
सही मार्गदर्शन के अभाव में विद्यार्थी अपनी रूचि से भटक कर गलत कोर्स का चयन कर लेते हैं। फिर कॅरियर को लेकर बड़े-बडे़ सपने पूरे नहीं होने पर विद्यार्थी मायूस हो जाते है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े कॅरियर काउन्सलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 14 जून को राजस्थान के जिला मुख्यालयों और शहरों सहित 100 से ज्यादा स्थानों पर पेसिफिक विश्वविद्यालय कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कॅरियर संबंधी काउंसलिंग करेगा।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी के सामने बड़ी समस्या आ जाती है कि वह क्या करें, किस कोर्स का चयन करें और किस क्षेत्र में कॅरियर बनाये और राजस्थान में यह समस्या और भी बड़ी है। पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने इन बातों को ध्यान में रखकर वृहद् स्तरीय कॅरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। केम्प में साईन्स, कॉमर्स, आटर््स, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, डेन्टल, पॉलीटेक्निक, होटल मैनेजमेंट, फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, कम्पयूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेज के बारे में गाईडेंस दी जायेगी। मेगा कॅरियर काउन्सलिंग केम्प के तहत राजस्थान के जिला मुख्यालयों, शहरों और कस्बों में 100 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर 14 जून को केम्प का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि केम्प में आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12 के बाद रूचि और प्रतिभा के अनुरूप कोर्स चयन, भविष्य में मिलने वाले पैकेज, कोर्स की वर्तमान और भविष्य की स्थिति तथा लोकल, देश और विदेशों में मिलने वाली नौकरी के बारे में जानकारी दी जायेगी। यहां पर विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज में एडमीशन लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी ताकि विद्यार्थी कोर्स का चयन कर सुखी भविष्य की बुनियाद रख सके। राजसंमद,प्रतापगढ़,चित्तौडगढ़,भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, ब्यावर, निम्बाहेड़ा, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, यूनिवर्सिटी की ओर से काउसलिंग के सभी स्थानों पर एक प्रि-विजिट की गयी है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्र्री-विजिट में विद्यार्थियों की ओर से कोर्सेज को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अनूठा कदम : पेसिफिक विष्वविद्यालय ने इस वर्श को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत महिला शिक्षा वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वर्ष पेसिफिक यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को महिला सशक्तिकरण छात्रवृति योजना 2015-16 के तहत 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
पेसिफिक विश्व्विद्यालय ने स्नातक स्तरीय बीटेक, बीसीए, बीबीएम, बीफार्मा, बीजेएमसी, बीएससी और बीएससी ऑनर्स, बीकॉम और बीकॉम आनर्स बीए, बीएससी इन फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, एलएलबी, ट्रेड डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, डिप्लोमा इन पॉलिटेक्निक, पाठ्यक्रमों में छात्राओं के प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क में 50 से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है। विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए कक्षा 12वीं में 50-60 प्रतिषत अंक लाने वाली छात्रा को 50 प्रतिशत, 60-75 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 75 प्रतिषत और किसी भी बोर्ड से 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) में शत-प्रतिशत की छात्रवृत्ति उपलब्ध होगी। छात्राओं को यह छात्रवृति शैक्षणिक सत्र 2015-16 में प्रवेश लेने पर मिलेगी।