उदयपुर। ‘सहयोग’ नामक संस्था द्वारा भुवाणा स्थित सौ फीट रोड़ पर कच्ची बस्ती में निर्धन परिवारों के लिए हाट बाजार का अनूठा आयोजन किया गया।
इस अभियान की संचालिका फाल्गुनी जैन ने बताया कि इस हाट बाजार में हर उम्र वर्ग के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए कपड़े, जूते, चश्में, खिलौने आदि कच्ची बस्ती में मकानों की दीवारों पर हाट बाजार के रूप में सजाए गए और फिर बस्तीवासियों ने अपनी पसंद का सामान लिया।
आईआईएम कोलकाता में चयनित फाल्गुनी ने बताया कि इस विचारधारा के पीछे उद्देश्य यह कि धनी व्यक्तियों के लिए जो वस्तु काम की नहीं, वह गरीबों के लिए खुशी का सामान बन सकती है। उन्होंने बेंगलुरु में ऐसा अनुभव करके उदयपुर में अपने अनुभव को साकार किया।
सहसंयोजिका राजश्री जैन ने बताया कि हाट का उद्घाटन भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा ने किया। इस अवसर पर श्रीमती चित्तौड़ा ने कहा कि प्रति तीन माह में ऐसा हाट लगाया जाए जिसका लाभ बस्तीवासियों को मिल सके। पाठशाला के बच्चों ने मंगलाचरण से किया। कार्यक्रम में शुचि अभियान की रेखा जैन, ललिता बाफना, गर्वित जैन, विवेकानंद सोसायटी और सखी क्लब ने पूर्ण सहयोग किया।