उदयपुर। चेतावनी देने के बावजूद अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्तेे ने आज अंदरूनी शहर में कार्रवाई कर सामग्री जब्त की।
निगम की राजस्व शाखा द्वारा शुक्रवार को बापू बाजार, देहलीगेट, धोली बावड़ी, मण्डी की नाल, काली बावड़ी से अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देकर समझाया। पूर्व में समझाने के बावजूद नहीं हटाने पर सामग्री जब्त की गई। इनमें रमेश पेंट के पाइप, बोम्बेक प्ला स्टिक की बॉटल्सन व स्टै ण्डई, राज मंदिर से कपड़ों के कर्टन, एक्श्न के शोरूम से चप्पमलों के बॉक्सक, ऋषभ कलेक्शवन से कपड़े तथा सरकारी भूमि पर लगाए गए 10 बोर्ड जब्तम किए गए। दल में राजस्व निरीक्षक तरंग यादव, पटवारी मोहम्मद उस्मान व निगम का जाब्ताब सम्पूर्ण कार्य राजस्व समिति अध्यक्ष नानालाल वया की अध्यक्षता में लिया गया। ईशरन्यास बरातघर के बाहर लगे प्राइवेट गेट को हटाया कर हिरण मगरी सेक्टर 5 बंजारा कच्ची बस्ती में अनाधिकृत बना रखे बाथरूम को तुड़वाया गया।