सुविवि ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन व वेदांता का साझा आयोजन
उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन एवं वेदाता के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में एक सर्वसुविधायुक्त गेस्ट हाऊस का निर्माण कराने हेतु 13 जून शनिवार को सांय साढ़े सात बजे से प्रख्यात गायक ओस्मान मीर नाईट का आयोजन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के सचिव जेके तायलिया ने बताया कि विश्व भर में 500 से भी अधिक छात्र इस एसोसिएशन के सदस्य बन चुके है। एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव कार्यक्रम समन्वयक हंसराज चौधरी ने बताया कि इस आयोजन प्राप्त होने राशि का उपयोग गेस्ट हाऊस निर्माण के बाद शेष बची राशि से अन्य प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य किये जाऐंगे। उन्होनें बताया कि ओस्मान मीर मूलत:गुजरात निवासी है एवं गुजरात फोक संगीत एंव गज़लों के लिए एक जाना-पहिचाना नाम है। ओस्मान मीर को प्रख्यात फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म संगीत क्षेत्र में इन्ट्रोड्यूस कराया। मीर संगीत संध्या में फिल्मी-गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। चौधरी ने बताया कि मीर ने 30 से अधिक गुजराती फिल्मों एंव 25 से अधिक देशों में अपनी आवाज की छाप छोड़ी है। मीर प्रख्यात गज़ल गायक जगजीत सिंह एंव गुलामअली से काफी प्रभावित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया करेंगे जबकि मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी,विशिष्ठ अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे।