उदयपुर। श्री विवेकानंद युवा परिषद् एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ परिषद् के संयोजक कृष्णकांत शर्मा व पतंजलि योग पीठ के पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक अशोक जैन ने दीप प्रज्वलन कर यहां विवेकानंद खेल मैदान में किया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आमेटा व शिविर संयोजक बद्रीलाल चोधरी ने किया।योग प्रशिक्षक अशोक जैन व प्रेम जैन ने योगिक व्यायाम ,सूर्यनमस्कार व प्राणायाम कराते हुए इसकी विधि, लाभों व सावधानियों से अवगत कराया। शिविर में नाई, बूझड़ा, सीसारमा के महिलाएं पुरुष व विद्यार्थी उपस्थित थे। शर्मा ने बताया कि 16-17 जून को पतंजलि योगपीठ के वैद्य निशुल्क योग परामर्श प्रदान करेंगे। 21 जून को सामूहिक सूर्य नमस्कार व 35 मिनट का निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।