छाछ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, सेवा सहयोगियों का सम्मान
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये गयें नवां पन्द्र दिवसीय छाछ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर पन्द्रह दिनों तक नि:शुल्क सेवायें देने वाले सेवा सहयोगियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी किरणमल सावनसुखा थे।
परिसंघ के संरक्षक इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि पिछने 9 वर्षो से परिसंघ द्वारा अस्पताल परिसर में लगाये जा रहे इस शिविर में इस बार 15 दिनों में करीब सवा लाख से अधिक रोगियों एंव तिमारदारों ने गर्मी के मौसम में छाछ का आनन्द लिया। इस अवसर पर डॉ.तरूण गुप्ता एंव किरणमल सावनसुखा,एनके बंसल, अध्यक्ष रंजना मेहता, चांदमल कच्छावा, सुनील चित्तौड़ा, डॉ. शर्मिला बंसल, आरसी भटनागर, आईएस भण्डारी ने 15 दिनों तक परिसंघ को सेवायें देने वाले सेवा सहयोगियों शंकर, सुमेरसिंह, सोनू, सोहनसिंह, मेडम ग्रेस, वर्षा, खुमानसिंह को स्मृतिचिन्ह एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।
रंजना मेहता ने बताया कि कार्यक्रम मेंं एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक आयोजित की गई जिसमें 1200 से अधिक प्रविष्टियंा प्राप्त हुई। इसमें श्रेष्ठ दो प्रतियोगियों सुमन परिहार एंव खुशबू सुराणा को बम्पर पुरूस्कार प्रदान किया गया।