सूफी गीतों से श्रोताओं का ईश्वर की बारगाह में कराया सजदा
उदयपुर। गुजरात के प्रसिद्ध गीतकार ओस्मान मीर ने जब पहली बार उदयपुर में संगीत संध्या में सूफी, शास्त्रीय, गज़ल, फिल्मी एंव गैर फिल्मी गीतों की धुन छेड़ी तो श्रोता उनकी मखमली जादूई आवाज में खो गये।
अवसर था मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यलाय के ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन एवं वेदान्ता ग्रुप के संयुकत तत्वावधान में सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में आयोजित में आयोजित ओस्मान मीर नाईट का। ओस्मान मीर ने नाईट की शुरूआत माताजी की स्तुति या देवी सर्वभुतेषु मां..से की। फिल्म रामलीला से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले ओस्मान ने रामलील फिल्म की गीत ‘मन मोर बनी थनघाट करें..’ तथा ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे..’ जब गाया तो श्रोताओं ने तालियों के साथ दिल से स्वागत किया। गुजराती लोक गीतों से पहिचान बनाने वाले ओस्मान ने राजस्थानी फोक गीत ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस..’ गीत गाया तो श्रोताओं को उन्होंने राजस्थानी संस्कृति सेओत-प्रोत कर दिया। ओस्मान ने ‘हम तेरे शहर में आये..’, के अलावा सूफी गीत ‘मन लागों यार मेरा फकीरी में ..’ ‘सांसों की माला पे..’, ‘हेरी सखी मंगल गीत गाओं री..’ गीतों की प्रस्तुतियां दी तो श्रोताओं ने शहर में उनकी इस पहली प्रस्तुति को तालियों से यादगार बना दिया।
संगीत संध्या में ओस्मान मीर के साथ कोम्परर थे किशन माहेश्वरी, तबले पर अयूब मीर व अब्दुल मीर ने संगत की की बोर्ड पर रियाज़ ज़ेरिया साई रिदम कौशिक भट्ट ने सहयोग दिया। ओस्मान मीर ने करीब 40 गुजराती फिल्मों के साथ-साथ 4 हिन्दी फिल्मों में अपनी आवाज दी है।
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने ओस्मान मीर का उपरना ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनाकर, आईवी त्रिवेदी के विवि में कुलपति के रूप में पांच वर्ष पूर्ण होने तथा हंसराज चौधरी के यूसीसीआई में उपाध्यक्ष बनने पर उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
गेस्ट हाऊस निर्माण हेतु 20 लाख की घोषणा : कटारिया ने कहा कि डॉ. एन. भट्टाचार्य का मुझ पर जो उपकार है उसे उतारने का प्रयास कर रहा हूं। गृहमंत्री ने गेस्ट हाऊस निर्माण हेतु विधायक कोटे से 20 लाख रुपए, हिन्दुस्तान जिंक ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। विवि की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु हम सभी अग्रणी रहेंगे।
मीर ने एसोसिएशन को दिये 51 हजार : ओस्मान मीर ने नाईट के रूप में प्राप्त रकम में से 51 हजार रुपए पुन: एसोसिएशन को सेवा कार्यों के लिए देने की घोषणा की। सीईओ अखिलेश जोशी ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि जहां हमने शिक्षा अर्जित की है उसके लिए अपना दायित्व निभायें। इन्डस्ट्रीज व स्टूडेन्ट के बीच समन्वय स्थापित किया जाए। इस कार्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक तैयार है। समारोह को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व प्रारम्भ में कार्यक्रम समन्वयक हंसराज चौधरी ने अतिथियों गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी, विशिष्ठ अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी का स्वागत किया। एसोसिएशन अध्यक्ष सुविवि के कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी ने एसोसिएशन के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जबकि सचिव जेके तायलिया आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम भण्डारी, सीएसआर मेहता, एम.जी.वाष्र्णेय,कुलदीप माथुर, सहित अनेक सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कटारिया ने सीमा सिंह, डॉ. अजय मुर्डिया, दरियावसिंह चुण्डावत,एम जी वाष्र्णेय,कमल भण्डारी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।