उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के कैंसर सेंटर के रेडियोऑन्कोलोजिस्ट डॉ. शंकर ने 10-15 जून तक जापान के टोक्यो शहर में आयोजित ’अंतरराष्ट्रीय रेडियो सर्जरी सेमीनार 2015 में रेडियोसर्जरी द्वारा कैंसर रोगियों के उपचार में प्रयुक्त नवीनतम तकनीक से विश्वभर से जुटे कैंसर विशेषज्ञों के समक्ष विशेष ध्यान आकर्षित किया।
सेमीनार में विश्वभर से लगभग 1500 कैंसर विशेषज्ञ सम्मिलित हुए, जिसमें भारत से 6 विशेषज्ञ थे जिन्होंने डॉ. शंकर के उपचार तकनीकों एवं विधियों की सराहना की। सेमीनार में डॉ. शंकर ने मुख्य रूप से तीन जटिल कैंसर रोगों जैसे स्पाइन, लिवर एवं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया रेडियोसर्जरी द्वारा उपचार की तकनीक पर चर्चा की है।
उन्होंने बताया कि स्पाइन में कैंसर के लिए सिंगल सेशन रेडियोसर्जरी द्वारा उपचार संभव है जिसमें मात्र 20 मिनट का समय लगता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में जिसके कि वे विशेषज्ञ है। यह फ्रेमलेस रेडियोसर्जरी होती है जिसमें बिना चाकू व बिना रक्त के रेडियोसर्जरी संभव है।