उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित 8 दिवसीय निशुल्क योग शिविर में योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा योगर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम व सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।
श्री जैन ने आहार पद्धति व स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में बताते हुए इसका पालन करने व योग प्राणायाम व आयुर्वेद पर अवलंबित रहने पर जोर दिया।
परिषद् संयोजक श्री कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि आज योग शिविर के तीसरे दिन पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षित वैद्य श्री चमनपाल सिंहजी चुण्डावत द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श प्रदान किया गया।कल योग दिवस के जिला संयोजक वेद्य शोभालाल औदीच्य द्वारा “आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति द्वारा सरल चिकित्सा “पर वार्ता प्रदान की जायेगी।