ट्विंकल परमार हत्या : प्रेम प्रसंग का निकला मामला
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में छात्रा का गला रेत कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे पुलिस को राणा प्रताप स्टेशन के खंडहर पड़े लोको शेड में युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। लाश की पहचान डूंगरपुर निवासी ट्विंकल पुत्री पवन परमार के रूप में की गई। खंडहर में युवती को कोई न कोई परिचित ही लेकर आया था। इसी दिशा में पुलिस ने काम डूंगरपुर बस स्टैखण्डु से शुरू किया। ट्विंकल के किसी बस में नहीं आने की जानकारी पर पता किया तो सामने आया कि ट्विंकल के हुलिये की एक लड़की को हल्की दाढ़ी वाला युवक मोटर साइकिल पर निकला है। खोजबीन में पता चला कि डूंगरपुर में पड़ोस में रहने वाले युवक कल्पेश मनात के साथ उसकी दोस्तीा थी। पुलिस टीम डूंगरपुर रवाना होने लगी तभी सूचना मिली कि कल्पेश डूंगरपुर से उदयपुर बस में बैठ गया। पुलिस ने उसका यहीं इंतजार किया और उसका पीछा कर हिरणमगरी सेक्टपर 5 स्थित एक मकान पर पहुंचा जो उसकी बहन वृंदा का था। वहां से उसे गिरफ्तार कर थाने लाने पर मनोवैज्ञानिक दबाव के आगे कल्पेकश टूट गया।
उसने बताया कि मकान आसपास होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे। घर वालों को पता चलने पर दोनों के घर वालों ने समझाया लेकिन कल्पेश की जिद पर उसका रिश्ताव ट्विंकल के घर भेजा। ट्विंकल के घर वालों ने पढ़ाई का हवाला देते हुए टाल दिया। इसके बावजूद दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। इस पर कल्पे श को बीएड के लिए सीकर में तथा ट्विंकल को उदयपुर नर्सिंग कॉलेज में दाखिला कराया गया। टेलीफोनिक बातचीत जारी रही। इस दौरान कल्पेयश का ट्विंकल को फोन करना और बार बार व्यीस्त बताना उसके मन में शक पैदा कर दिया। वह कई बार अचानक घर आ गया। बहाने से उसका फोन चेक करने लगा। अनजान नंबर पता करने पर वे कुछ युवकों के नम्बबर निकले। इसके बारे में ट्विंकल ने कॉलेज के दोस्त बताए लेकिन कल्पेश को यकीन नहीं हुआ।
कल्पेश को लगने लगा कि ट्विंकल उसके प्रति वफादार नहीं है लेकिन यदि वह उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी। यह सोचकर रविवार को डूंगरपुर बस स्टैीण्डे पहुंचा और ट्विंकल को अपनी मोटर साइकिल पर उदयपुर छोड़ने की बात कही। ट्विंकल तैयार हो गई। रात 8 बजे वे यहां पहुंच गए। कल्पेश ट्विंकल को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेकशन ट्रेन के बारे में पूछताछ करने के बहाने अंदर ले गया। वहां लघुशंका का कहकर पुराने लोको शेड के खंडहर में चला गया। अंदर जाते ही कल्पेेश ने ट्विंकल को आवाज लगाई कि यहां कुछ है। ट्विंकल जैसे ही वहां पहुंची कल्पेश ने उसका गला दबा दिया और जेब से चाकू निकालकर गला रेत दिया। फिर कल्पेश वापस बाइक से डूंगरपुर चला गया। अगले दिन बस में बैठकर उदयपुर आने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।