उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा 19 व 20 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र रोग जांच व ऑपरेशन शिविर गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजित होगा।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सी के नागर, डॉ ऋषि मेहता, डॉ लीपा मोहन्ती, डॉ शारदा पंजाबी, डॉ नूतन बेदी एवं डॉ रचना जैन निःशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नवीनतम फेको पद्वति द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा नाखूना, नासूर, काला पानी व भेंगापन का ऑपरेशन भी निःशुल्क होगा। साथ ही नाखूना, नासूर, मोतियाबिन्द, कालापानी, आँखों के पर्दे व चश्मे के नंबर की जांचे निःशुल्क होगी।