बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह भी
उदयपुर। महावीर जयन्ती समारोह समिति द्वारा रविवार 21 जून को एक समारोह में समाज द्वारा शहर के 1800 से अधिक रक्तदाताओं का विवरण देने वाली रक्तदान निर्देशिका एवं आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह विज्ञान समिति में आयोजित किया जाएगा।
समिति के सुभाष मेहता ने बताया कि शहर की इस प्रथम रक्तदान निर्देशिका में रक्तदाता का नाम, पता, ब्लड ग्रुप, उसके टेलिफोन नम्बर व उम्र की जानकारी संकलित होगी। रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्तियों के लिए शिविर लगाकर उनके ब्लड ग्रुप की जांच भी करवायी गई।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्ष महावीर जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी, स्नेह भोज, तपस्वी सम्मान सहित प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। इसके अलावा प्रतिवर्ष करीब 1500 बच्चों को लेखन सामग्री, गणवेश का वितरण, 1 हजार से अधिक अल्पसंख्यक व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क प्रमाण पत्र बनाये गये है।
महामंत्री महावीर सिंघवी ने बताया कि यह सर्वविदित है कि रक्त की आवश्यकता तत्काल रहती है। ऐसे में यदि संंंबंधित ग्रुप का रक्त मिल जाएं तो मरीज की जान बचायी जा सकती है लेकि मुश्किल तब होती है जब संंबंधित ग्रुप का रक्त ढूंढने की। समाज ने इसी समस्या का निदान निकालने के लिए इस प्रकार की निर्देशिका तैयार की है ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर तत्काल रक्त मिल सके। इस रक्तदान विवरण के संकलन का कार्य गंभीरसिंह मेहता के निर्देशन में पूर्ण किया गया।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुशीला एस.भाणावत ने बताया कि समाज द्वारा विज्ञान समिति में ही सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कृत किया जाएगा। शिविर में 100 से अधिक बच्चों को नैतिक एवं धार्मिक शिक्षा दी जा रही है।
कार्यक्रम संयोजक अनिल मेहता ने बताया कि इस निर्देशिका को विभिन्न ब्लड बैंक, अस्पताल, सामाजिक एंव धार्मिक संस्थाओं सहित क्षेत्रवासियों को भिजवाई जाएगी ताकि ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ उठा सकेें। रविवार को आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान समिति के के.एल.कोठारी, विशिष्ठ अतिथि नारायण सेवा संस्थान के कैलाश मानव,समाजसेवी किरणमल सावनसुखा होंगे।