शिविरार्थियों ने किया आसनों व प्राणायाम का अंतिम अभ्यास
उदयपुर। भारत की पहल पर संयुक्तम राष्ट्रा द्वारा अधिकृत 21 जून को अंतरराष्ट्री य योग दिवस विश्वर भर में मनाया जाएगा। देश भर में जहां इसके लिए तैयारियां की गई हैं वहीं उदयपुर में भी कई स्थानों पर रविवार सुबह योग कार्यक्रम होगा।
उदयपुर में जिलास्तररीय मुख्या कार्यक्रम नगर निगम प्रांगण स्थित टाउनहॉल में होगा जिसमें मुख्यर अतिथि के रूप में जलसंसाधन मंत्री सांवरलाल जाट, प्रभारी व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल आदि शिरकत करेंगे।
आयुर्वेद चिकित्सााधिकारी शोभालाल औदीच्यर ने बताया कि निगम प्रांगण में सुबह 6.15 से 7.40 तक योग का शहर के आम नागरिकों के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों ने 32 मिनट का मिनट टू मिनट का पूर्वाभ्यास किया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. विद्या आचार्य, कुलदीप अग्निहोत्री ने कराया। अतिरिक्त कलक्टर ओपी बुनकर ने लोगो से आग्रह किया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ आर. एन. बैरवा ने कार्यक्रम की सफलता के साथ ही योग को अपने जीवन में उतारते हुए नित्य अभ्यास करना चाहिए।
श्री विवेकानन्द युवा परिषद नाई एवं पतंजलि योग समिति उदयपुर द्वारा आयोजित आठ दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अंतिम रिहर्सल में यौगिक क्रियाएं, योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं 33 मिनट के निर्धारित कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक अशोक जैन ने आज जटिल व्यायाम, सरल व्यायाम, कमर दर्द को ठीक करने के आसान, महिलाओं के लिए नियमित व विभिन्न रोगों को ठीक करने के अलग-अलग आसनों का अभ्यास कराया।