लायन्स क्लब अमन का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब अमन का सत्र 2015-16 का पदस्थापना समारोह होटल अलका में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के उप प्रंातपाल प्रथम अरविन्द चतुर तथा विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॅामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे।
चतुर ने कहा कि लीडरशीप एक्शन से होती है न कि पॉजीशन से। प्रांतपाल बीवी माहेश्वरी ने इस वर्ष की थीम सेवा करूणा से दी है जिस पर सभी क्लबों द्वारा अक्षरश: पालन किया जाएगा। वर्ष 2015-16 में लायन्स का लक्ष्य यूथ, हंगर, पर्यावरण एवं दृष्टि क्षेत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों पर फोकस रहेगा।
इन्होंने ली शपथ-समारोह में चतुर ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष गोपाल काबरा, सचिव महेन्द्र तलेसरा, उपाध्यक्ष प्रथम धनेश बैद, उपाध्यक्ष द्वितीय संयम सिंघवी, संयुक्त सचिव अमित बाहेती, टेमर विकास तलरेजा, ट्वेल ट्विस्टर राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन,निर्वतमान अध्यक्ष विनोद सिघंवी, निदेशक के रूप में विनोद सिंघवी, सुरेश लढ़ा, दिनेश कटारिया सहित 5 निदेशकों को शपथ दिलाकर उन्हें कार्यभार सौपें।
नये सदस्यों को किया शामिल : चतुर ने इस वर्ष में क्लब में शामिल किये गये 7 नये सदस्यों दिनेश कोठारी, मधु कोठारी, विशाल तापडिय़ा, जीएल टांक, एसएम अग्रवाल, अनिला चौधरी व राजकुमार चौधरी को शपथ दिलाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
7 महिलाओं को दी मशीनें : लायन्स क्लब अमन की ओर से पदस्थापना पर ही 7 निर्धन महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु स्वरोजगार अर्जन के लिए अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने सिलाई मशीनें भेंट की। विशिष्टर अतिथि पारस सिंघवी ने कहा कि क्लब को सेवा कार्यो को प्राथमिकता के साथ कर पीडि़तों की सेवा करनी चाहिये। स्वयंसेवी संस्थाओं को पर्यटन, व्यावसायिक एंव शांति के क्षेत्र में सेवा कार्य कर के शहर में एक अलग आयाम स्थापित करना चाहिये। संरक्षक श्याम एस. सिंघवी ने कहा कि इस क्लब के सदस्यों में आपसी प्रतिस्पर्धा के बजाय सेवा कार्यो के प्रतिस्पर्धा है, जो इस क्लब की सफलता का द्योतक है। सेवा कार्यो की अपेक्षाएं कम रखें और जितनी भी रखें ऐसी रखें कि कि उससे हजारों लोग लाभान्वित हो सकें।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष गोपाल काबरा ने अपनी कार्य योजना के बारें में बताया कि इस वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शिक्षक सम्मान का आयोजन, स्वच्छता अभियान के तहत नाखूनों की सफाई के लिए 500 ग्रामीणों को नेल कटर प्रदान किए जाएंगे। शहर में एक स्थान पर आरओ वाटर कूलर लगाया जाएगा। समारोह में दिनेश कटारिया ने अपनी कार्य योजना पेश की। इस अवसर पर रिजन चेयरमेन पारस हिंगड़, जोन चेयरमेन शांता किशनानी, राजेश खमेसरा, विष्णु सुहालका सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। धन्यवाद की रस्म एंव संचालन सचिव महेन्द्र तलेसरा ने अदा की।