उदयपुर। शहर में उमस के कारण सांपों का निकलना शुरू हो गया है। मनवा खेड़ा में इसी तरह का एक 6.7 फीट लम्बा ब्लैक कोबरा पकड़ा गया। ब्लैक कोबरा का नेशनल रिकॉर्ड 7.3 फीट का है।
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम सिंह राठौर ने बताया कि देवाली, बेदला, बड़गांव, मनवा खेड़ा, आशीर्वाद नगर, हिरन मगरी, आदि जगहों से सांपों को पकड़ा गया। ब्लैक कोबरा का नेशनल रिकॉर्ड लगभग 7.3 फ़ीट है। उदयपुर में इतने बड़े कोबरा का मिलना खुशी की बात है। इससे लगता है कि कोबरा यहाँ पर्यावरण में पूर्ण रूप से सुरक्षित है। सोसायटी के पदम सिंह राठौर ने अपील की कि वन्य जीव के आवासीय जगहों में आने पर उनको मारने या पकड़ने की कोशिश नहीं करें। अगर कोई वन्य जीवों का शिकार करता है तो तुरंत वन अधिकारी या उनकी सोसायटी के हेल्पलाइन नंबर 9829597722, 9414234826 पर सूचना दें।