लायन्स क्लब उदयपुर का आभार-2015 समारोह
उदयपुर। वेदान्ता ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विकास शर्मा ने कहा कि कलपुर्जो व मशीनों के नाम से पहिचाने जाने वाले के इस कलियुग में हम अपनों के साथ-साथ स्वयं को भी भूलते जा रहे है। जिससे हमारें मूल्यों एंव संस्कृति का पतन हो रहा है।
वे कल हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित लायन्स क्लब उदयपुर के सत्र 2014-15 के समापन समारोह आभार-2015 में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मूल्यों के संरक्षण के लिए सशक्त नेतृत्व विकास की जरूरत होती है। उन्होंने जनता का आव्हान किया कि वे जब किसी भी वाहन में यात्रा करें उसी अनुरूप अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच अवश्य पहनें। समारोह के विशिष्ठ अतिथि प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि लायन्स क्लब लीडरशीप का विकास करता है। सेवा कार्यो के मामलों में लायन्स क्लब उदयपुर हमेशा से अग्रणी रहा है।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- सत्र 2014-15 में सेवा कार्यो में सहयोग करने वाले सदस्यों आशीष हरकावत, राजेश भारद्वाज, मुकेश नागदा, परमेश्वर अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा,अध्यक्ष निर्वाचित किरण जैन, अरविन्द बड़ाला,डॉ.रोशनलाल जोधावत,कीतर््िा जैन,प्रेमलता मेहता, एस.एस.सोमानी,राकेश जोधावत, अरविन्द रस्तोगी,अनिल नाहर दिनेश कोठारी,अनुतोश मजुमदार,डॉ. विनय जोशी, घनश्याम जोशी सहित अनेक सदस्यों को जहंा सेवा सहयोगी के रूप में अतिथियों विकास शर्मा,अध्यक्ष राजेश खमेसरा, पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया,आर.एल.कुणावत, प्रान्तपाल,अनिल नाहर सचिव मनीष बाहेती, कोषाध्यक्ष किशोर कोठारी ने स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया, वहीं किशन मेहता को लायन ऑफ द ईयर अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया।
समारोह में सुषमा जोशी, राजेश भारद्वाज, डॉ. विनय जोशी, पूनम लाडिया,पूर्वी जोशी,मधु खमेसरा, घनश्याम जोशी व विकास शर्मा ने पुरानें गीतों के नगमें प्रस्तुत कर समारोह को संगीतमय बना दिया। प्रारम्भ में जहंा क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के स्थायी प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह क्लब की ओर से रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 5000 लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने वाले आर.ओ. प्लान्ट का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं सचिव मनीष बाहेती ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। अंत में अरविन्द रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।