अन्तिम तिथि 30 जून
उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान में पहली बार पत्रकारिता में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय इसी सत्र से पत्रकारिता विषय में एमए का पाठ्यक्रम शुरु करने जा रहा है। दो वर्षीय यह डिग्री चार सेमेस्टर में पूरी होगी।
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी संकाय में स्नातक पचास प्रतिशत वाला विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट पर ओन लाइन आवेदन कर सकता है। अावेदन की अन्तिम तिथि 30 जून है। इस पाठ्यक्रम से जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विषय में उच्च अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने बताया कि पिछले डेढ दशक से विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय में केवल पीजी डिप्लोमा ही चल रहा था। पत्रकारिता क्षेत्र में बढ रहे अवसर तथा मांग को देखते हुए इस सत्र से स्नातकोत्तर विषय शुरु किया जा रहा है। एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया भी जल्द शुरु होगी।
पत्रकारिता विभाग में प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए विभाग का अपना समाचार पत्र कैम्पस न्यूज विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित किया जाता है। विभाग के स्टूडियो में इलेक्ट्रोनिक मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं विभाग की ओर से कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास किया रहा है ताकि विद्यार्थी उसका संचालन खुद कर सके।