एक गिरफ्तार, उपभोक्ता डायरियां, कूपन, फर्जी नोटेरी की सीलें जब्त
उदयपुर। शहर की धानमंडी थाना पुलिस ने घरेलू गैस के सिलेण्डरों की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में उपभोक्ता की नीली डायरियां, कूपन, फर्जी नोटेरी की सीलें व स्टाम्प जब्त किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि काफी दिनों से घरेलू गैस के सिलेण्डरों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। इस पर धानमंडी थानाधिकारी राजेन्द्र जैन काफी दिनों से अभियान में लगे थे। चांदबावजी का नोहरा (लखारा चौक) निवासी नरेश पुत्र दलीचंद साहू की तलाश में पुलिस दो तीन दिन से जा रही थी लेकिन प्रतिदिन सुबह जल्दी नरेश के निकल जाने के कारण वह पकड़ में नहीं आ रहा था। आज सुबह 7 बजे ही जैन के नेतृत्व में पुलिस दल उसके घर जा धमका और उसे पकड़ कर थाने ले आए।
तलाशी में पुलिस ने नरेश के मकान से शहर की विभिन्न गैस एजेन्सियों अम्बालमाता गैस, पशुपति गैस, शिव शक्ति, मीरा गैस, नूतन गैस बाठेड़ा गैस आदि की उपभोक्ताओं को जारी की जाने वाली नीली डायरियां मय कूपन (अधिकतर डायरियों में से कूपन कटे), ललित खमेसरा नामक नोटेरी की सीलें, गैस एजेन्सीज की सीलें, स्टाम्प आदि बरामद किए।
भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया फर्जी सीलें बनाकर उनका दुरुपयोग करना, खाली स्टाम्प मिलना, फिर सिलेण्डरों की कालाबाजारी करना आदि मामले सामने आए हैं। उपभोक्ताओं की डायरियां इसके पास कहां से आई, इनमें गैस एजेन्सियों की मिलीभगत होना, स्टाम्प वेंडर की मिलीभगत आदि जांच का विषय है। इस बारे में जांच की जा रही है।