उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक को इण्डियन विन्ड पावर एसोसिएशन ने वर्ष 2013-14 में कंपनी द्वारा विन्ड फार्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म’ से पुरस्कृत किया गया।
यह पुरस्कार कोयम्बटूर में आयोजित एक भव्य समारोह में न्यू एण्ड रिन्यूबल एनर्जी मंत्रालय के निदेशक दिलीप निगम ने प्रदान किया। तमिलनाडू सरकार के एनर्जी विभाग के प्रमुख सचिव राजेश लाखोनी, आईडब्ल्यूपीए के चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन एवं एनआईडब्ल्यूई के निदेशक डॉ. एस. गोमथीनयगम भी उपस्थित थे।
यह पुरस्कार कंपनी की ओर से हेड-विन्ड पावर एण्ड सीडीएम बिजनीस, कृष्णावतार गोयल तथा एसोसिएट मेनेजर-विन्ड पावर एण्ड सीडीएम बिजनीस, विष्णु खण्डेलवाल ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विन्ड फार्म क्षेत्र में उत्कृष्टता एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों को दर्शाता है।