400 से अधिक ने लिया स्वास्थ्य लाभ
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल एवं इन्सीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउण्टेन्ट ऑफ इण्डिया उदयपुर ब्रांच की ओर बुधवार को 66 वें सीए दिवस के उपलक्ष्य में हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उदघाटन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, आईसीएआई उदयपुर ब्रांच के अध्यक्ष रोहन मित्तल एवं सचिव अदव बाबेल ने किया। मित्तल ने बताया कि आईसीएआई उदयपुर ब्रांच के मेम्बर एवं उनकी फैमेली के लिए आयोजित शिविर में लगभग 400 से ज्यादा मेम्बर एवं उनकी फेमिली की सभी जांचें एवं मेडिकल चैकअप निशुल्क किया गया। इस अवसर पर आईसीएआई के लगभग 60 मेम्बरों ने रक्तदान भी किया।
मित्तल ने बताया कि पीएमसीएच द्वारा समय-समय पर किए जा रहे इस तरह के सामाजिक सरोकारों के कार्यो से प्रेरणा लेकर आईसीएआई द्वारा भविष्य में 30 गरीब निर्धन बच्चों को चिन्हित करके उनकी पढाई का सारा खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय की गरीब छात्राओं को ड्रेस भी वितरित की गई।