उदयपुर। रोटरी क्लब, इनरव्हील एवं गीताजंली मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में बेदला स्थित विद्या मां महिला भारती सामुदायिक केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में डॉ. राजेश जैन एंव डॉ.मार्केण्डेय मेहता द्वारा केन्द्र निवासरत 30 निराश्रित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें कुछ बच्चों में पेट में कृमि, विटामिन ए की कमी, मौसमी सर्दी-जुकाम पाया गया जिनका चिकित्सकों की टीम ने निदान किया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सकीय टीम द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार एवं शारिरीक स्वच्छता रखने संबंधी जानकारी भी दी गई। समारोह में क्लब अध्यक्ष सुभाष सिंघवी, रेखा भाणावत, कांता जोधावत, दर्शना सिंघवी, मधु नाहर, तेजसिंह मोदी, डॉ. आनन्द स्वरूप, आभा स्वरूप, मधु सूद, सुरजीत कौर छाबड़ा, सीता पारीख, उषा नागौरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। संचालन मधु नाहर ने किया। धन्यवाद पी. राजोरा ने किया।