उदयपुर। सुखेर स्थित विट्टी इन्टरनेशनल विद्यालय में वन महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम में जागरूकता से भाग लिया।
विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ नाथद्वारा मार्ग स्थित गौरव पथ पर पौधे लगाकर उन्हे सिंचित और देखरेख का संकल्प किया। विट्टी नेचर क्लब तथा विश्व प्रकृति निधि भारत के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राहूल भटनागर (इंडियन फोरेस्ट सर्विसेज़), वाइल्ड लाइफ उदयपुर तथा कार्यक्रम संयोजक अरूण सोनी ने कार्यक्रम का विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाकर शुभारंभ करते हुए वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए प्रकृति को कोई नुकसान न पहुंचाने का संदेश दिया। छात्रों ने जोश व उत्साह के साथ पाँच सौ पौधे लगाए। वन महोत्सव कार्यक्रम के अगले चरण में 1500 और पौधें विद्यार्थियों द्वारा लगाए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती प्रीति सौगाणी तथा प्राचार्या शुभा गोविल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए पर्यावरण एवं वृक्षों की रक्षा करने का प्रण दिलाया।