राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार ने कहा, अवैध नर्सिंग कॉलेजों की जांच के बाद होगी कार्रवाई
उदयपुर। राष्ट्रपति से फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि राज्य में प्रतिवर्ष 18 हजार से अधिक नर्सिंग छात्र-छात्राएं परीक्षा पास करते हैं लेकिन यहां रिक्तियां नहीं होने तथा नौकरियों के अभाव में बाहर का मुंह देखना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि उन्हें यहीं रोका जाए और उनकी सेवाओं का लाभ राज्य के लोगों को मिले।
वे शुक्रवार को प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल फैडरेषन की ओर से सुखाड़िया ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 54 हजार पद सृजित हैं लेकिन उनके मुकाबले भर्ती नहीं हो रही है। कभी भर्तियां शुरू भी हुई तो किसी उम्मीदवार के कोर्ट में चले जाने के कारण वे अटकी पड़ी हैं। हालांकि चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने रिक्त पदों पर भर्तियां करने के लिए आष्वस्त किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 333 नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं जिनमें 392 कोर्सेज संचालित हैं। सुविधा होने के बावजूद कहीं कहीं देरी से काउंसलिंग के कारण भी उम्मीदवार बाहर चले जाते हैं जिससे राज्य के लोग नर्सिंग सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध नर्सिंग कॉलेज संचालित होने की जानकारी भी मिली है और उस बारे में कौंसिल की टीम जांच पड़ताल कर रही है। कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा जाएगा। इसी तरह गांवों में अवैध रूप से नर्सेज मरीजों की जांच करते हैं जिसकी भी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने नर्सिंग छात्र-छा़त्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आष्वासन दिया जिससे उन्हें नौकरियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नर्सिंग कॉलेजों पर आमजनों का भरोसा बढ़ाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
फैडरेषन के हरीष राजानी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज यहां श्री शर्मा का सम्मान करने पर हम अभिभूत हैं। नर्सिंग को छात्र-छात्राएं सेवा का पेषा मानकर काम करेंगे तो जीवन में कभी असफल नहीं होंगे।
पत्रकार वार्ता को इंडियन नर्सिंग कौंसिल नई दिल्ली की उपाध्यक्ष आषा शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल फैडरेषन के गोविंद दीक्षित, चेतन सनाढ्य, गिरीष शर्मा, हेमंत भागवानी, सुधीर जोषी, पंकज शर्मा आदि भी मौजूद थे।
सांस्कृतिक समारोह:
सम्मान समारोह से पूर्व ऑडिटोरियम में संभाग के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल फैडरेषन उदयपुर की ओर से राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार जोगेन्द्र शर्मा को राष्ट्रपति से फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड मिलने पर मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, स्मृति चिन्ह भेंटकर आयोजकों की ओर से सम्मान किया गया।