उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय कम्पनी अपोलो समूह ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक, उदयपुर मे आयोजित केम्पस ड्राइव में 17 (सत्रह) विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थी इलेक्ट्रीकल व इलेक्ट्रोनिक्स संकायों के है।
प्राचार्य डा. अनिल मेहता व प्लेसमेन्ट प्रभारी ओ.पी.शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को दो वर्ष प्रोबेशन के पश्चात समूह की गुजरात लिमडा स्थित अपोलो टायर मे स्थायी नियुक्ति दी जाएगी। प्रोबेशन अवधि मे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष सवा लाख रुपए मिलेंगे। स्थायीकरण पर पौने दो लाख रुपए वार्षिक एवं कम्पनी द्वारा प्रदत्ता अन्य सुविधा मिलेगी। अपोलो के प्रबन्धक, मानव संसाधन वरूण मिस्त्री, सचिन जायसवाल व प्रबन्धक, उत्पादन परवेज दिवान ने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के पश्चा,त कैम्पस ड्राइव मे चयन किया।
इलेक्ट्रीकल इन्जी. संकाय के अनुराग मुखर्जी, रघुवीरसिंह राठौड़, मुकेश मेघवाल, धवल सोलंकी, राजकुमार वैष्णव, पुष्पेन्द्रसिंह देवड़ा, सुनील कुमार साहू, नंदलाल डांगी, धर्मेन्द्र तासीवाल, विनायक गुप्ता, केशव देवड़ा एवं इलेक्ट्रोनिक्स इन्जी. संकाय के राजेश कुमार खटीक, राहुल प्रजापत, दीपेश पालीवाल, सुशील कुमार सोनी, देवेन्द्र मेनारिया, शुभम भटनागर का चयन किया गया।