उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पीपी सिंघल ऑडिटोरियम में शनिवार दोपहर 4 बजे स्वर्ण जयन्ती व्याख्यानमाला के तहत एक वार्ता का आयोजन किया जा रहा है।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। यूसीसीआई के अध्यक्ष वीपी राठी ने बताया कि उदयपुर शहर को मार्बल क्लस्टर, आईटी हब, एजुकेशन सेन्टर, पर्यटन नगरी के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म तथा हेल्थ केयर डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किये जाने की व्यापक सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अलावा निजी क्षेत्र में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, गीतांजलि मेडिसिटी एवं पेसिफिक मेडिकल यूनीवर्सिटी आदि के यहां स्थापित होने से उदयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविओं के व्यावसायिक केन्द्र के रूप में विकसित होता जा रहा है। मानद महासचिव जतिन नागौरी ने बताया कि डॉ. कीर्ति जैन ”उदयपुर एज ए हेल्थ केयर डेस्टिनेशन: स्टेटस एण्ड चेलेजस“ विषय पर व्याख्यान देंगे।