हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से स्थापित
उदयपुर की जनता को साफ एवं स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने के उद्देष्य से हिन्दुस्तान ज़िंक एवं रोटरी मेवाड़ ने मिलकर उदयपुर में एटीएम मिनरल वाटर प्रोजेक्ट् स्थापित किए हैं। इसका उद्घाटन गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया रविवार को करेंगे।
मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी तथा उदयपुर के जिला कलेक्टर एवं यूआईटी के अध्यक्ष रोहित गुप्ता एवं मेयर चन्द्रसिंह कोठारी सम्मानित अतिथि होंगे। रोटरी मेवाड़ सर्विस ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज चौधरी एवं हिन्दुस्तान जिंक़ के कार्पोरेट रिलेशन के एडवाइजर सीएसआर मेहता के अथक प्रयासों से इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि 3 मिनरल वाटर एटीएम का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें से एक सहेलियों की बाड़ी में, दूसरा महाराणा भूपाल जनरल अस्पताल में तथा तीसरा राजीव गांधी गार्डन में मुख्य कार्यक्रम समारोह स्थल सहेलियों बाड़ी से डिजिटल बटन दबा कर किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि सामाजिक उत्थान के कार्यों में हिन्दुस्तान जिंक हमेशा से आगे रहा है। चाहे वो उदयपुर की जनता की आवष्यकताओं का, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सषक्तिकरण का, बच्चों के स्वास्थ्य व सुपोषण का, या युवाओं के व्यवसायिक प्रषिक्षण का, हिन्दुस्तान जिंक अपने सामाजिक उत्थान की विभिन्न योजनाओं द्वारा हमेषा से कार्यरत रहा है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मानवखेड़ा में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट उदयपुर में प्रतिदिन 20 मिलियन टन मल का उपचार कर रहा है। उदयपुर में प्रतिदिन 70 मिलियन टन मल उत्पन्न होता है। इस हिसाब से हिन्दुस्तान जिंक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट उदयपुर का प्रतिदिन 30 प्रतिशत मल का उपचार कर रहा है।