उदयपुर। जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर ने मेडिकल कॉलेज सहित शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु जो पहल की है उसमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। इसके अलावा रोटरी को शहर के पार्क, सर्किल एंव डिवाईडर को गोद लेकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी चाहिये ताकि शहर का विकास आगे बढ़ सके।
वे रोटरी क्लब उदयपुर के रोटरी बजाज भवन में आयोजित पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी आज सेवा के रूप में किसी पहिचान की मोहताज नहीं है। रोटरी को नयी एवं पुरानी सडक़ों के दोनों ओर पौधरोपण कर उन्हें ट्री गार्ड की सुरक्षा प्रदान कर उसके 3 से 5 वर्ष तक की सुरक्षा एंव संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी चाहिये। इसमें प्रन्यास व निगम पूर्णत: सहयोग करने के लिए तैयार है।
विशिष्टे अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि नई कार्यकारिणी जिम्मेदारी एंव ईमानदारी के साथ उत्तरदायित्व को निभायेंगे तो निश्चित रूप से अधिक सेवा कार्य हो पायेंगे। रोटरी आज सेवा का पयार्यवाची बन चुकी है।
इन्होंने ली शपथ- पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, सचिव सुभाष सिंघवी, तेजसिंह मोदी, डॉ. बीएल सिरोया, डॉ. एनके धींग, मानिक नाहर, रमेश सिंघवी, उमेश नागौरी, ओपी सहलोत, पीएस तलेसरा, सुशील बांठिया, महेन्द्र टाया, डॉ. प्रदीप कुमावत, राजेश खमेसरा, अजय जैन एवं हेमन्त मेहता को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाकर पदस्थापन करवाया।
सिंघवी ने कहा कि आज विश्व में सवा बिलियन ऐसी जनसंख्या है जिनकी प्रतिदिन की आय एक डॉलर से भी कम है। विश्व में आज 201 बिलियन लोग बेरोजगार है जिसमें से 74 बिलियन तो सिर्फ युवा है। अगले पंाच वर्षो में यह संख्या बढक़र 211 बिलीयन हो जाएगी। हमें इनके लिए कार्य करना होगा ताकि इन्हें रोजगार मिल सकें और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।
नवनिर्वाचित अघ्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने रोटरी को सेवा का मंदिर मानकर कार्य किया जाता है। इस वर्ष एमबी हॉस्पीटल को को तम्बाकू मुक्त बनाने का कार्य प्रारम्भ किया है। इस वर्ष नाहर कलर कोटिंग के साथ 6 विशेष नि:शुल्क मेडिकल शिविर आयोजित किये जाऐंगे। सरकारी स्कूलों को हेप्पी स्कूल बनाकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बुलेटिन संपादक डॉ. प्रदीप कुमावत ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन एंव क्लब कमेटी बुक का विमोचन कराया। डॉ. कुमावत ने जोधावत एवं सुभाष सिंघवी तथा परमेश्वर धर्मावत ने जिला कलेक्टर का परिचय दिया।
इन्होंने ग्रहण की मानद सदस्यता : जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एंव राजस्थान कैंसर फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा मानद सदस्यता ग्रहण करने पर उन्हें पिन प्रदान की गई। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि सचिव सुभाष सिंघवी ने धन्यवाद दिया। ईश वंदना सेजल जोधावत ने प्रस्तुत की जबकि संचालन उर्वशी सिंघवी ने किया। अंत में क्लब द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।