झीलों की नगरी में लालन मनोरथ के सात दिन शेष
उदयपुर। आगामी 14-15 जुलाई को लालन मनोरथ के भव्य आयोजन को अब सात दिन शेष रह गए हैं। श्रीनाथजी मंदिर में ऐतिहासिक मनोरथ के लिए व्यापक तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। लालन मनोरथ की तैयारियों का जायजा लेने नाथद्वारा से गोस्वामी विशाल बावा सोमवार को श्रीनाथ जी मंदिर आये।
श्री लालन मनोरथ समिति के सह संरक्षक कृष्ण दास कन्नू भाई पारीख ने बताया कि विशाल बावा ने मंदिर में लालन मनोरथ से जुड़े निर्माण कार्यों को देखने के आलावा मनोरथ के सभी स्थलों का अवलोकन किया तथा जहां कमी लगी, उसे शीघ्र सुधारने के निर्देश भी दिए । विशाल बावा ने निर्माण कार्यों के आलावा मनोरथ में आने वाले दर्शनार्थी भक्तों के लिए मार्ग व्यवस्था भी देखी और स्वयं उन मार्गों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मनोरथ के आध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उपस्थित भक्तजनो को आशीर्वाद वचनों में बताया की ठाकुरजी की महती कृपा सभी भक्तों पर हुई है। दो सो वर्ष पहले इस स्थान पर पधार ठाकुरजी ने भक्तों की मनोकामना पूरी की। अब पुन: दो सो वर्ष बाद यह लाभ भक्त जनों को मिलेगा। भक्तों के साथ इस भूमि की भी तपस्या पूरी हो रही हे और जन जन में उल्लाश का वातावरण दिख रहा है। इस अवसर पर नाथद्वारा मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, नाथद्वारा स्थित नवनीत प्रियजी के मुखिया घनश्याम बावा, श्रीनाथ मंदिर अधिकारी लीलाधर पालीवाल, लालन मनोरथ समिति के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार पारीख, मनोरथ समिति के प्रचार प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली, रमनलाल पारीख, भरत भाई आदि ने भी जानकारी दी।