लायन्स क्लब नीलांजना का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि शहर की सडक़ों एवं गलियों को जगमग कर रही साढ़े अठाईस हजार लाइटों को दो वर्षों में एलईडी में तब्दील कर दिया जाएगा जिससे निगम के बिजली के बिल में करीब 40 प्रतिशत तक की बचत होगी।
वे आज इंजीनियर्स इन्स्टीट्यट में आयोजित लायन्स क्लब नीलांजना के पदस्थापना एवं नव सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि क्लबों को वनवासी क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्य किए जाने को प्राथमिकता देनी चाहिये। वहां आज भी सेवा की बहुत दरकार है।
इन्होंने ली शपथ : लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के उप प्रान्तपाल प्रथम अरविन्द चतुर ने क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की अध्यक्ष शशिकांता कण्ठालिया, सचिव रितु मारू, संयुक्त सचिव मधु सुराणा, उपाध्यक्ष प्रथम प्रियंका तलेसरा, द्वितीय आशा कोठारी,तृतीय पूनम भदादा, टेमर के रूप में प्रेरणा कोठारी, ट्विस्टर मंजू इंटोदिया, कोषाध्यक्ष रेखा जैन, सह कोषाध्यक्ष राजश्री सोमानी, निदेशकों के रूप में प्रणिता तलेसरा, नंदिता नाहर, अनिता सुराणा शांता किसनानी सहित अन्य निदेशकों को शपथ दिलाकर उन्हें दायित्व ग्रहण कराया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कण्ठालिया ने कहा कि क्लब इस वर्ष स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पशु क्रूरता निवारण सहित लायन्स के गोल को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
ये बने नये सदस्य : पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों डॉ. पीसी कण्ठालिया, सुनील मारू, मीनाक्षी किसनानी व मनीषा गर्ग को शपथ दिलाई। समारोह में अतिथियों ने क्लब की डायरेक्ट्री का विमोचन किया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए अतिथियों ने शाला प्रधान को स्टेशनरी प्रदान की। प्रारम्भ में निर्वतमान अध्यक्ष संतोष मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया एंव निवर्तमान सचिव पूनम भदादा ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव रितु मारू ने आभार जताया।