उदयपुर। वल्लभनगर क्षेत्र के माण्डकला के 4 भाइयों के बीच 15 वर्ष से चला आ रहा मनमुटाव सिंहाड़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार‘ शिविर में राजीनामे में तब्दील हो गया।
वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार के समक्ष राजीनामे से खातेदारी का प्रकरण चारों भाइयों ने शिविर में रखा। प्रकरण में पाया गया कि आवेदकों के पिता मदनसिंह की मृत्यु हो चुकी थी। जमीन की प्राथमिकी डिक्री भी जारी हो गई जिस पर वर्ष 2000 में बड़े बेटे किशोर सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई हुई थी। इस पर वादी एवं प्रतिवादी पक्ष को बुलाकर सुना गया तथा समझाईश से उपजाऊ व कम उपजाऊ जमीन को ध्यान में रखकर सभी का पुनः बंटवारा कर खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। इस फैसले से 15 वर्षों पुराना मनमुटाव मधुर रिश्तों में बदल गया। चारों भाई किशोर सिंह, गोविन्द सिंह, जय सिंह व नवल सिंह खुश होकर राहत लिए घर लौटे।