उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एलिट की ओर से ‘एलीट मल्हार‘ श्रंखला का आगाज म्युजिकल हाऊजी से हुआ। प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को होने वाले ‘एलीट मल्हार‘ के अन्तर्गत जुलाई में म्यूजिकल हाऊजी का आयोजन किया गया।
एलीट मल्हार का शुभारम्भ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात मल्हार संयोजक आाशीष छाबडा, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, निधि सक्सेना, एवं संगीता मुर्डिया ने 90 नए पुराने गीतों पर आधारित म्युजिकल हाउजी से ऐसा समा बांधा कि सदस्य नाचने गाने पर मजबूर हो गए।
विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने ‘कोई शहरी बाबू दिल लहरी बाबू‘, संगीता मुर्डिया ने ‘खोया-खोया चांद‘, यशवन्त मंडावरा ने ‘होठों से छू लो तुम‘, आशीष छाबड़ा ने ‘मेरे सपनों की रानी‘ पुनीत सक्सेना ने ‘बार-बार देखो‘ निधि सक्सेना ने ‘दिल को हजार बार रोका‘, रमेश मोदी ने ‘तुम आ गए हो‘ आदि गीतों से मंत्रमुग्ध किया।
रोटरी एलिट की ओर से पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह के उपलक्ष में सदस्यों को ताज एवं हार पहनाकर स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन सचिव रमेश मोदी ने किया।