तैयारियों का नाथद्वारा मंदिर मंडल सीईओ ने लिया जायजा
उदयपुर। 14 – 15 जुलाई को आयोजित लालन मनोरथ में अब दो दिन शेष हैं। श्रीनाथ जी मंदिर में इस अलोकिक मनोरथ के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है। लालन मनोरथ की तैयारियों का जायजा लेने नाथद्वारा से श्रीनाथ जी मंदिर मंडल के सीईओ शनिवार को श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे।
लालन मनोरथ समिति के पदाधिकारी नवनीत भाई पारीख ने बताया कि सीईओ ने मंदिर में लालन मनोरथ से जुड़े निर्माण कार्यों को देखा इसके आलावा मनोरथ के सभी स्थलों का अवलोकन किया तथा जहां कमी लगी उसे शीघ्र सुधारने के निर्देश भी हांथों हाथ दिए , सीईओ ने काम में कोताही बरतने पर कार्मिकों को और ठेकेदार को लताड़ भी लगाई , सीईओ के साथ आए मंदिर मंडल नाथद्वारा के सुरक्षा अधिकारी प्रताप नाथ ने मनोरथ में आने वाले दर्शनार्थी भक्तों के लिए मार्ग व्यवस्था भी देखी और स्वयं उन मार्गों पर भर्मण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा में मंदिर मंडल के गार्ड के अलावा होमगार्ड और पुलिस के जवान व्यवस्था संभालेंगे।
भट्टी पूजन
इस अवसर पर नाथद्वारा स्थित नवनीत प्रिय जी के मुखिया घनश्याम बाबा व नाथद्वारा मंदिर से आए पण्डेजी ने भट्टी पूजन किया। इस अवसर पर प्रभु श्री नवनीत प्रियाजी, मनोरथ समिति के सह सरक्षक धर्मनारायण जोशी, कृष्णदास पारीख, भुवनेश भाई शाह, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद उदयपुर शाखा राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई जिलाध्यक्ष जयंतीलाल पारीख , मनोरथ समिति के मिडिया प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली, नवनीत पारीख, नरेंद्रसिंह, हेमंत चौहान, विजय प्रकाश विप्लवी , रमनलाल पारीख आदि ने भी तैयारियों के बारे में विचार जानकारी दी।