उदयपुर। विजय सोम सुन्दर सुरीश्वर महाराजने कहा कि मनुष्य चाहे धर्म थोड़ा करें लेकिन उसे अच्छे रूप में करें ताकि उसकी फल प्राप्ति के रूप में परिणति हो सके। वे आज काया से विहार कर उदयपुर पधारनें पर हिरणमगरी से.4 सिथत जेन श्वेतामबर मूर्ति संघ जिनालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि श्रावक-श्राविकाओं को व्याख्यान सुनकर उसे अपने आचरण में लाना चाहिये। आत्म कल्याण के लिए धर्म का मौसम चार माह का होता है। विराधना से बचकर मनुष्य को आराधना से जुडऩा चाहिये। संघ के अध्यक्ष सुशील बांठिया, मंत्री प्रभाष चन्द्र नागौरी, आशीष बांठिया, सरला बांठिया एवं अन्य श्रावक-श्राविकाओं ने महाराजा के एक दिवसीय प्रवास पर उनकी भव्य अगवानी की।
बांठिया ने बताया कि आचार्यश्री का मंगल प्रवेश 27 जुलाई को होगा। मंगल प्रवेश के समय हजारों की संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु मेवाड़ क्षेत्र में मनुहार पत्रिका भिजवायी जा रही है।