कमल फैशन्स का हुआ उद्घाटन
उदयपुर। शहर के सबसे पुराने कमल स्टूडियो की फर्म कमल डिजी स्टूडियों द्वारा शहर की हर वर्ग की महिलाओं के लिए महिला परिधान एवं सौन्दर्य प्रसाधन की आयातित समाग्री उपलब्ध कराने हेतु रविवार को नये शोरूम कमल फैशन्स का सुरजपोल बाहर स्थित हनुमान मंदिर के महंत सुरेश गिरी महाराज एवं दी महिला समृद्धि अरबन को-ओपरेटिव बैंक लि. की अध्यक्ष किरण जैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कमल फैशन्स के निदेशक राकेश सेन ने बताया कि इस शोरूम में हर वर्ग की महिलाओं के लिए देश के ख्यातिप्राप्त डिजायनर द्वारा डिजाईन किये गये कॉटन,शिफोन, जोरजट कपड़े पर तैयार आधुनिक डिजायनर वाले रेडीमेड सलवार सूट, सहित अनेक प्रकार की कुर्तीज, उच्च क्वालिटी की लेगिज़, आधुनिक फैशन वाले लंाग एंव शॉर्ट साईज वाले लंहगे के अतिरिक्त लेडिज पर्स, आयातित ब्राण्डेड विभिन्न प्रकार की वैरायटी वाले मेकअप इमीटेशन ज्वैलरी उपलब्ध होगी।
शहर के ख्यातनाम कमल स्टूडियों के रमेश सेन ने बताया कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में शहर में मॉडलिंग को नया रूप देने में अग्रणी रहने वाला कमल डिजी स्टूडियों अब नये क्षेत्र में प्रवेश कर महिलाओं के लिए नित नयी डिजाईन वाले परिधान उपलब्ध कराएगा ताकि इस क्षेत्र में गुणवत्ता के बल पर एक मुकाम हासिल करेगा।