30 दिन में जानी रिसर्च मैथडोलॉजी बारीकियां
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में शोधार्थियों के लिए आयोजित 30 दिवसीय पीएचडी कोर्स वर्क का समापन सोमवार को श्रमजीवी महाविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुआ।
इस दौरान कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, रिसर्च मैथडोलॉजी से जुड़ी बारीकियां बताई गई। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र अपने शोध का विषय ऐसा चुने जो समाज ओर राष्ट्र को आगे लाने में सहयोगी हो। साथ ही शोध विषयों को गंभीरता से लेते हुए इसमें खोज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र कॉपी पेस्ट के कल्चर को बंद करें। शोध के माध्यम से हमारी टेक्नोलॉजी सभ्यता संस्कृति केा भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से आव्हान किया कि छात्र ऐसे विषय का चयन करें जो हमारी ग्रामीण समस्याओं पर आधारित हो साथ ही शोध के माध्यम से वहां के निराकरण की संभावनाएं भी विकसित हो। पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने बताया कि रिसर्च वर्क में गहन अध्ययन और फील्ड वर्क की महत्ती आवश्यकता होती हैं। इस दौरान कम्प्यूटर टेक्लोलॉजी पर आधारित 32 कक्षाएं तथा रिसर्च से जुडी 30 कक्षाओं का आयोजन हुआ। इसमें विषय से जुडे विशेषज्ञों ने जानकारियां दी। सह संयोजक डॉ. पारस जैन ने 30 दिवसीय कोर्स वर्क का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शोधार्थियों ने भी विचार व्यक्त किये। धन्यवाद सह संयोजक डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने दिया।