तीन गिरफ्तार, एक फरार
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी पुलिस ने 20 से अधिक सूने मकानों में एक करोड़ से अधिक की चोरियां करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक फरार चल रहा है और एक युवक जेल में है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रयाद गोयल ने बताया कि लगातार चोरियों को देखते हुए शहर के सभी थानाधिकारियों को विशेष रूप से चालानशुदा अपराधियों के साथ-साथ जबरन खर्चा करने वाले लोगों पर विशेष रूप से निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया। इसी दौरान हिरणमगरी थानाधिकारी छगनपुरोहित को तीन युवकों पर शंका हुई जो अक्सर सूने मकानों के आस-पास दिखाई देते थे। इन युवकों पर पुलिस ने विशेष नजर रखी तो सामने आया कि युवक दिन में क्षेत्र में सूने मकानों की तलाश में घूमते है और रात्रि को पुन: उसी क्षेत्र में नजर आते है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन युवकों को उठाया और पूछताछ की तो युवकों ने अपने नाम रतनलाल पुत्र कूका डांगी, गोपाल पुत्र कूका डांगी निवासी लकड़वास डांगियों की भागल, दिनेश पुत्र भैरूलाल माली निवासी भीण्डर होना बताया। पहले तो आरोपी मना करते रहे बाद में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे रात्रि को सूने मकानों में ताला या खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र घुसते थे और मकान में रखो सोने-चांदी के जेवरों चोरी कर ले जाते है। आरोपियों ने बताया कि अब तक वे करीब 20 मकानों में से एक करोड़ से अधिक के जेवरात और नकदी की चोरी कर चुके है। उनके साथ दो ओर युवक है। जिसमें से एक फरार चल रहा है और एक वर्तमान में जेल में है। पुलिस आरोपियों से ओर भी पूछताछ कर रही है और शीघ्र ही ओर भी वारदातों का खुलासा किया जाएगा।