डायबिटीज, मोटापा एवं थायराइड पर विशेष योग शिविर 18 से
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 45वें दिन योग शिविर में आज योगार्थियों को योग, प्राणायाम एवं आसनो के माध्यम से कर्माभ्यास किया व महिलाओं में योग के प्रति जागृति आने से यहंा दूर दराज से प्रातः योग करने महिलायें आ रही है।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि दि. 18 जुलाई से 8 दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें डायबिटीज, मोटापा, थायराईड से बचाव हेतु आसन कराये जायेगे। इस हेतु रजिस्ट्रेशन औषधालय समय में कराया जा सकता है। यह शिविर प्रातः 5.15 से 6.45 तक चलेगा।
डॉ. औदिच्य ने बताया कि औषधालय में माईग्रेन रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माईग्रेन से पीडित रोगियों को निःशुल्क उपचार व परामर्श दिया गया। अत्यधिक दही, मानसिक तनाव, चिन्ता से दूर रहकर माईग्रेन से बचा जा सकता है।
योग शिविर में नित्य योग शिविर में योग प्रशिक्षक अशोक जैन, प्रेम जैन द्वारा महिलाओं व पुरूषो में विभिन्न बीमारियों से बचने संबंधी आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है।